सिडनी। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के बाकी बचे दोनों मैच रद्द कर दिए गए हैं. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीता था.
श्रृंखला रद्द होने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम स्वदेश लौट गई. बता दें कि शनिवार को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को गले की खराश की शिकायत के बाद कोरोना की जांच के लिए भेजा गया और उन्हें अगले 24 घंटे के लिए टीम से अलग कर दिया गया है.
फर्ग्यूसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एकदिनी खेलने के बाद अपनी तबीयत को लेकर मेडिकल टीम से संपर्क किया था. फिलहाल उनके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है और उनकी रिपोर्ट का इंतजार है.
वहीं,ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे थे जिसके बाद उन्हें टीम से अलग कर दिया गया. हालांकि बाद में जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई और दोबारा से वो टीम से जुड़े.
उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने दुनिया के 127 देशों में अपने पैर पसार लिए हैं. कोरोना का कहर चीन में तो कम हो रहा है, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
कोरोना से दुनिया में 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाद इटली और ईरान में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.चीन में 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 321 लोगों की मौत हुई है.
इस तरह दुनिया में कुल मौत का आंकड़ा 4973 तक पहुंच गया है. विश्व में कुल 1,34,679 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि कुल 69,142 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. (एजेंसी हिस.)