हमारी पूरी त्वचा पर बाल आते हैं। चाहे महिलाएं हों या पुरुष, हर किसी के शरीर पर बाल आते हैं। हालांकि, महिलाओं के बाल काफी हल्के और पतले होते हैं, जिन्हें आसानी से नहीं देखा जा सकता है। मगर कुछ लोग इन बालों को हटाकर स्किन को बिल्कुल स्मूथ बनाना चाहते हैं। जिसके लिए वह थ्रेडिंग या शेविंग (threading or shaving) की मदद लेते हैं। लेकिन इनसे बालों के मोटे होने और त्वचा पर रैशेज होने का खतरा बढ़ जाता है।
चेहरे के अनचाहे (unwanted facial) बाल यानी फेशियल हेयर से छुटकारा पाने के लिए आप 3 घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेशियल हेयर हटाने के ये उपाय बेहद आसान हैं और त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
चीनी और नींबू
अनचाहे बाल हटाने के लिए 500 ग्राम चीनी लें और इसमें नींबू का रस मिला लें। दोनों चीजों को मिलाकर चीनी का रंग गाढ़ा होने तक गैस पर गर्म करें। इसके बाद इस मिक्सचर को गैस से उतार लें और ग्लिसरीन मिलाएं। अब यह मिक्सचर आपकी वैक्स की तरह बन चुका होगा। इस होममेड वैक्स (Homemade Wax) को चेहरे के अनचाहे बालों पर लगाएं और किसी पट्टी की मदद से खींच लें।
मूंग की दाल और संतरे का छिलका
फेशियल हेयर (facial hair) हटाने के इस तरीके में आप हरी मूंग की दाल का पाउडर लें और इसके साथ संतरे के छिलके का पाउडर, चंदन पाउडर, नींबू का रस और गुलाब जल एक साथ अच्छी तरह मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे के अनचाहे बालों पर करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें और जब सूख जाए तो उंगलियों की मदद से सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए पेस्ट को हटा लें।
बेसन और दूध
घर पर फेशियल हेयर हटाने के लिए दूध में बेसन मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे के अनचाहे बाल पर लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में रगड़कर पेस्ट हटाएं। अनचाहे बाल हटाने के लिए यह तरीका बेसद ही आसान है।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं, हम इसकी सत्यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं । कोई भी सवाल या परेंशानी तो सबसे पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।a