लड़कियां अक्सर चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए बहुत से तरीके और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं के आप घर पर टमाटर की मदद से भी चेहरा साफ, निखरा, ग्लोइंग, मुलायम, जवां व खिला-खिला बना सकती हैं। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें के टमाटर में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इससे तैयार फेसपैक लगाने से चेहरे की डेड स्किन साफ होती है।
टमाटर और चीनी फेसपैक:
एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच मैश्ड टमाटर, 1 छोटा चम्मच चीनी और नींब के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। इस मिश्रण से चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें। आप इसे स्क्रब की तरह लगा सकती है। इसके बाद इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में धीरे से रगड़ते हुए इसे उतारकर पानी से चेहरा धो लें। इससे डेड स्किन सेल्स साफ होंगे। त्वचा की ड्राईनेस दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी। स्किन गहराई से पोषित होगी और चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आएगा।
टमाटर और शहद का फेसपैक:
रूखे-बेजान चेहरे को पोषित करने के लिए आप टमाटर और शहद का फेसपैक लगा सकती है। टमाटर स्किन को कोमलता से साफ करके उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा। वहीं शहद में मौजूद ब्लीचिंग गुण स्किन टोन लाइट करेगा। इसके लिए एक कटोरी में 1 मैश्ड टमाटर और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। तैयार पेस्ट को हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे व गर्दन पर लगा लें।
टमाटर और नींबू का फेसपैक:
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप टमाटर-नींबू का फेसपैक लगा सकती है। ऐसे में चेहरा ग्लोइंग व खिला-खिला नजर आएगा। इसके लिए एक कटोरी में 1 टमाटर को मैश करके इसमें 1-1 छोटा चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाएं। इसे 25-30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी चिकित्सक के रूप में समझें। हम इसकी सत्यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।